Saturday, May 3, 2025
spot_img
More
    HomeयूटिलिटीAC Tips: गर्मी में एसी चलाने से पहले नहीं करें ये गलतियां,...

    AC Tips: गर्मी में एसी चलाने से पहले नहीं करें ये गलतियां, जरूर कर लें ये काम

    AC Tips in Hindi: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और कई घरों में अब पंखे भी चलने लगे हैं. आप भी जल्द एयर कंडीशनिंग चलाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ जरूरी जानकारियां देने जा रहे हैं. महीनों से बंद पड़ा आपका एसी कहीं आपकी एक गलती से खराब न हो जाए, अक्सर लोग गर्मी आते ही एसी ऑन कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. कुछ जरूरी काम हैं जो गर्मियों में एसी चलाने से पहले करने में समझदारी है, अगर पहले ये काम नहीं किए गए तो आपको परेशानी हो सकती है.

    एसी की सर्विस सबसे जरूरी
    गर्मी के मौसम में महीनों से बंद एसी को चलाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे एसी चलाने से पहले एसी की सर्विस करवाना बहुत जरूरी है. अगर आप गर्मी के मौसम में लंबे समय के बाद एसी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको एसी की सर्विस जरूर करवानी चाहिए. ऐसा करने से आपके एसी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी होगी.

    सर्विसिंग नहीं कराने पर हो सकता है ये नुकसान
    एसी की सर्विस कराने से न सिर्फ आपको गर्मी के मौसम में ठंडी हवा मिलेगी, बल्कि समय-समय पर इसकी सर्विस कराने से आपके एसी की लाइफ बढ़ जाएगी. वहीं अगर आप एसी को बिना सर्विस कराए चलाते हैं तो ऐसा हो सकता है कि आपका एसी कमरे को देर से ठंडा करे, जिससे आपकी बिजली की खपत बढ़ जाएगी, जिसका सीधा मतलब है बिजली का बिल ज्यादा आना.

    Advertisement

    एसी गैस से जुड़ा यह काम बहुत जरूरी
    एसी की सर्विस करवाना जितना जरूरी है, एयर कंडीशनर में गैस की जांच करना भी उतना ही जरूरी है. आपने भी गर्मी आते ही बिना गैस चेक किए एसी ऑन कर लिया है तो हो सकता है कि घंटों एसी चलाने के बाद भी आपको ठंडी हवा न मिले. अगर कूलिंग कम हो तो कहा जाता है कि कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे वह खराब भी हो सकता है.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- काम की खबर: मार्कशीट खो जाने पर न हों परेशान, घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट कॉपी

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments