BPSC Assistant Engineer Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं में की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल 2025 से शुरू है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मई 2025 है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 1024 रिक्त पदों को भरा जाना है.
पदों का विवरण
कुल रिक्तियां: 1024
सिविल इंजीनियरिंग: 984 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 36 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 4 पद
ये है पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग की डिग्री (B.E./B.Tech) हासिल की है. वहीं, अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी.

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव आधारित वरीयता के आधार पर होगा. चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. इसके बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्टर्ड ईमेल / मोबाइल नंबर / यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें. लॉगइन करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें.

इस डायरेक्ट लिंक से करें ऑनलाइन अप्लाई
यह भी पढ़ें- Bihar Gramin Bank Merger: बिहार में ग्रामीण बैंकों का विलय, ‘बिहार ग्रामीण बैंक’ के रूप में नई शुरुआत