Raza Murad on Pahalgam Attack: बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत की सहनशीलता को उसकी कमजोरी समझना भारी भूल है. उन्होंने जोर देकर कहा, “हम अहिंसा के पुजारी हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम चुपचाप सब कुछ देखते रहेंगे.”
रजा मुराद ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारत को अब ऐसे आतंकवादी हमलों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए. उन्होंने सरकार से अपील की कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करे और देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिससे देशभर में आक्रोश की लहर है. रजा मुराद ने इस घटना को कायराना और मानवता के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों का जवाब कड़ी कार्रवाई से ही दिया जा सकता है.

रजा मुराद के इस बयान को सोशल मीडिया पर व्यापक समर्थन मिल रहा है. लोग उनकी स्पष्टवादिता और देशभक्ति की सराहना कर रहे हैं. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़ा संदेश देना चाहता है.
इससे पहले भी रजा मुराद विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. उनका यह बयान देशवासियों के मनोबल को बढ़ाने वाला है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक है.

इस हमले के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में हालात को संभालने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पहलगाम में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और पर्यटकों को भरोसा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि क्षेत्र सुरक्षित है. इसके अलावा, पर्यटन विभाग जल्द ही एक प्रमोशनल अभियान शुरू करने जा रहा है, ताकि पर्यटकों का विश्वास बहाल किया जा सके.
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता का दावा, भारत में ब्याही गईं 5 लाख से अधिक पाकिस्तानी लड़कियां