PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस के मौके पर आतंकवाद के खिलाफ बेहद सख्त और स्पष्ट संदेश दिया. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान गई, को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अब आतंकियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी. उन्हें मिट्टी में मिला देंगे.”
यह संदेश ऐसे समय में आया है जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखा रहा है. प्रधानमंत्री ने न सिर्फ जनता को भरोसा दिलाया, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब सिर्फ सहने वाला नहीं, बल्कि जवाब देने वाला राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके मददगारों को छोड़ा नहीं जाएगा. देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है जब आतंकवाद को उसकी जड़ों से उखाड़ फेंका जाएगा.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को विकास की नई राह दिखाते हुए 13,480 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. पीएम ने कहा कि बिहार में बाढ़ के प्रकोप को कम करने के लिए सरकार 11 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. इससे बागमती, धार, बूढ़ी गंडक और कोसी पर बांध बनेंगे. हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था होगी. अब बाढ़ की समस्या कम होगी और खेतों तक पानी भी पहुंचेगा.

पीएम मोदी का यह दौरा न सिर्फ बिहार के विकास के लिए अहम रहा, बल्कि देश को एकता, सुरक्षा और निर्णायक नेतृत्व का भरोसा भी दिलाने वाला साबित हुआ. उनके भाषण ने यह साफ कर दिया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ नर्म नहीं, बल्कि निर्णायक रुख अपनाने को तैयार है.

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के IB ऑफिसर की भी मौत, मरते-मरते भी पत्नी और बच्चों को बचाया