Thursday, May 22, 2025
spot_img
More
    HomeबिजनेसSudha Milk Price: सुधा दूध हुआ महंगा, 22 मई से लागू होंगे...

    Sudha Milk Price: सुधा दूध हुआ महंगा, 22 मई से लागू होंगे नए रेट

    Sudha Milk Price: बिहार और झारखंड के उपभोक्ताओं को अब सुधा दूध के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) ने सुधा ब्रांड के दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का निर्णय लिया है, जो 22 मई 2025 से प्रभावी होगा.

    नई कीमतें इस प्रकार हैं
    सुधा फुल क्रीम दूध (गोल्ड): 62 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति लीटर.

    सुधा शक्ति दूध: 55 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर.

    सुधा गाय का दूध: 52 रुपये से बढ़कर 54 रुपये प्रति लीटर.

    यह मूल्य वृद्धि बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में लागू होगी. हालांकि, सुधा के अन्य डेयरी उत्पादों जैसे- घी, दही, लस्सी और पेड़ा की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.

    मूल्य वृद्धि के कारण
    COMFED के अनुसार, दूध उत्पादन लागत में वृद्धि, पशुचारे की महंगाई और वितरण खर्च में बढ़ोतरी के कारण यह निर्णय लिया गया है. इन कारकों ने दूध की कीमतों को प्रभावित किया है, जिससे उपभोक्ताओं को अधिक भुगतान करना पड़ रहा है.

    Advertisement

    उपभोक्ताओं पर प्रभाव
    सुधा दूध बिहार और झारखंड के लाखों परिवारों की दैनिक जरूरत है. कीमतों में इस वृद्धि से घरेलू बजट पर दबाव बढ़ सकता है, विशेषकर उन परिवारों के लिए जिनकी दूध की खपत अधिक है.

    अन्य डेयरी ब्रांड्स की स्थिति
    इससे पहले, वर्ष 2025 की शुरुआत में अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. इन कंपनियों ने भी उत्पादन लागत और अन्य खर्चों में वृद्धि को मूल्य वृद्धि का कारण बताया था.

    इस प्रकार, सुधा दूध की कीमतों में हुई यह वृद्धि उपभोक्ताओं के लिए एक और आर्थिक चुनौती प्रस्तुत करती है. हालांकि, यह निर्णय उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण लिया गया है, लेकिन इसका सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ेगा.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- बिहार में महिलाओं के लिए ‘पिंक बस’ सेवा की शुरुआत, सुरक्षित और सुलभ यात्रा की दिशा में बड़ा कदम

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments