Friday, May 2, 2025
spot_img
More
    Homeपॉलिटिक्सदिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-...

    दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बिहार को समझना आसान नहीं

    Bihar Politics: पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत के बाद, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि पार्टी अपने चुनावी वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा, “27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बन रही है, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. जिस तरह के वादे दिल्ली की जनता से भारतीय जनता पार्टी ने किए हैं, उन्हें पूरा करें. उन वादों को जुमलेबाजी में नहीं बदलें, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजियों की पार्टी है, उसे जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करना चाहिए.”

    तेजस्वी यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, “जहां तक दिल्ली के नतीजे का बिहार चुनाव पर असर पड़ने का सवाल है तो ये बिहार है और बिहार को समझना इतना आसान नहीं है.”

    Advertisement

    भाजपा की दिल्ली में जीत के बाद, पार्टी के नेता अब बिहार विधानसभा चुनाव की ओर नजरें गड़ाए हुए हैं. एनडीए नेताओं का दावा है कि ‘दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है’. हालांकि, तेजस्वी यादव ने भाजपा को आगाह किया कि दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और बिहार की जनता बहुत सोच-समझकर वोट देती है.

    Advertisement

    तेजस्वी यादव की यह प्रतिक्रिया भाजपा को उसके वादों की याद दिलाने और बिहार की राजनीतिक स्थिति को स्पष्ट करने के उद्देश्य से आई है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, यह देखना दिलचस्प होगा कि विभिन्न राजनीतिक दल किस प्रकार की रणनीतियां अपनाते हैं और जनता का विश्वास जीतने के लिए क्या कदम उठाते हैं.

    यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को सबसे बड़ा झटका, क्यों हारे केजरीवाल समेत पार्टी के बड़े नेता?

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments