Friday, May 2, 2025
spot_img
More
    Homeक्राइमBhojpur Crime: आरा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने दागीं छह...

    Bhojpur Crime: आरा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, अपराधियों ने दागीं छह गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

    Bhojpur Crime: बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर में गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर अखाड़ा के समीप हुई, जहां 19 वर्षीय गोलू कुमार को हथियारबंद अपराधियों ने निशाना बनाया. मृतक गोलू कुमार भलुहीपुर निवासी वकील यादव का पुत्र था. हत्या का कारण गांव के लड़कों से पूर्व का विवाद बताया जा रहा है.

    बता दें कि गोलू गाय खरीदने के लिए गुरुवार को ऑटो से गड़हनी पशु मेला जा रहा था, तभी पांच-छह की संख्या में आए हमलावरों ने उसे घेर लिया और छह गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर में सिर, कंधे, कमर और पेट सहित छह जगहों पर गोली के निशान पाए गए हैं.

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर एएसपी परिचय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि हत्या के पीछे पूर्व विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों की पहचान की है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

    Advertisement

    इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. अपराधियों के इस दुस्साहसिक कृत्य ने एक बार फिर से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- पटना में भीषण अग्निकांड, टिंबर हाउस में लगी आग, 10 घर भी चपेट में आए

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments