Covid Cases in India: मई 2025 में भारत में कोविड (कोरोना वायरस) के मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 12 से 19 मई के बीच देश में 164 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 257 तक पहुंच गई है. केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
नए वेरिएंट का प्रभाव
इस वृद्धि का मुख्य कारण JN.1 वेरिएंट और इसके उप-प्रकार LF.7 और NB.1.8 को माना जा रहा है, जो ओमिक्रॉन के BA.2.86 वंश से संबंधित हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ये वेरिएंट अधिक संक्रामक नहीं हैं और इनके लक्षण सामान्यतः हल्के होते हैं, जैसे- खांसी, जुकाम, बुखार और थकान.
प्रभावित क्षेत्र और स्थिति
मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में मामलों में वृद्धि देखी गई है. मुंबई में मई महीने में 95 नए मामले सामने आए हैं, जबकि तमिलनाडु में भी कोविड से संबंधित बीमारियों में वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ें- बिहार में महिलाओं के लिए ‘पिंक बस’ सेवा की शुरुआत, सुरक्षित और सुलभ यात्रा की दिशा में बड़ा कदम
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की समीक्षा के लिए बैठकें आयोजित की हैं और राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) जैसे संस्थान आइसोलेशन वार्ड, टेस्टिंग सुविधाएं और ICU बेड तैयार रखे हैं.
जनता के लिए सलाह
मास्क पहनें: भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें.
स्वच्छता बनाए रखें: हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं या सैनिटाइज़र का उपयोग करें.
भीड़ से बचें: संभव हो तो भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें.
टीकाकरण: यदि आपने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है, तो जल्द से जल्द लें.

हालांकि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता और सावधानी बरतना आवश्यक है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में समय का करें सदुपयोग, बच्चों को दें सही दिशा और अवसर