YouTuber Manish Kashyap News: पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (PMCH) में सोमवार, 19 मई 2025 को यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप के साथ एक गंभीर घटना घटी. एक मरीज की पैरवी के लिए अस्पताल पहुंचे कश्यप की एक महिला जूनियर डॉक्टर से बहस हो गई, जो बाद में विवाद में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कश्यप ने बातचीत के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, जिससे डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों में नाराजगी फैल गई.
इस विवाद के बाद, गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने कश्यप को एक कमरे में बंद कर दिया और लगभग तीन घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर उनकी पिटाई की. इस हमले में उन्हें गंभीर अंदरूनी और बाहरी चोटें आईं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सोशल मीडिया पर उनकी टीम ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए उनकी तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा गया है, “मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती हैं, आप सभी उनके लिए भगवान से प्रार्थना कीजिए, शीघ्र स्वस्थ होकर वो आपके बीच लौटें.”
घटना की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई है. अभी तक किसी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. एक ओर जहां मनीष कश्यप के समर्थक डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उन पर महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब मनीष कश्यप विवादों में घिरे हैं. इससे पहले भी उन पर अधिकारियों से तीखी बहस करने, जबरदस्ती वीडियो शूट करने और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के आरोप लग चुके हैं. हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि वह जनता के मुद्दों को उठाने वाले एक साहसी पत्रकार और नेता हैं.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी गई है. इस घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था और मरीजों के अधिकारों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें- Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में समय का करें सदुपयोग, बच्चों को दें सही दिशा और अवसर