Ladies Special Pink Bus: बिहार सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए ‘पिंक बस’ सेवा की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पटना से इस सेवा का उद्घाटन किया, जिसमें पहले चरण में 20 गुलाबी रंग की बसें चलाई गई हैं. इन बसों का संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) द्वारा किया जा रहा है.
हर बस में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग, पैनिक बटन, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट-एड किट और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. प्रारंभ में बसों के चालक पुरुष होंगे, जबकि कंडक्टर महिलाएं होंगी. भविष्य में महिला चालकों को भी प्रशिक्षित कर नियुक्त किया जाएगा.
यात्रा का न्यूनतम किराया 6 रुपया और अधिकतम 25 रुपया है. छात्राओं के लिए मासिक पास 400 रुपये और कामकाजी महिलाओं के लिए 550 रुपये में उपलब्ध हैं. यात्रियों को ‘Chalo’ मोबाइल ऐप के माध्यम से बसों की रियल-टाइम लोकेशन की जानकारी मिलेगी, जिससे यात्रा की योजना बनाना आसान होगा.

पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में कुल 20 पिंक बसें चलाई गई हैं. पटना में 8, मुजफ्फरपुर में 4, जबकि अन्य शहरों में 2-2 बसें संचालित हो रही हैं.
यह पहल महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित, सस्ती और सम्मानजनक सार्वजनिक परिवहन सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया है.
बिहार सरकार की यह योजना न केवल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रेरित करती है. आने वाले समय में इस सेवा का विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें.

यह भी पढ़ें- Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में समय का करें सदुपयोग, बच्चों को दें सही दिशा और अवसर