Saturday, May 10, 2025
spot_img
More
    Homeफेक न्यूज़ एक्सपोज़Fact Check: व्हाट्सएप पर वायरल संदेश, 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे...

    Fact Check: व्हाट्सएप पर वायरल संदेश, 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे एटीएम, जानिए सच्चाई

    PIB Fact Check: हाल ही में व्हाट्सएप पर एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते देशभर में एटीएम 2–3 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इस संदेश में यह भी कहा गया है कि एक “रैनसमवेयर साइबर अटैक” के कारण ऑनलाइन लेन-देन से बचें और “Dance of the Hillary” नामक वीडियो को न खोलें, क्योंकि यह एक खतरनाक वायरस है.

    हालांकि, भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस संदेश को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है. PIB के फैक्ट चेक यूनिट ने 9 मई 2025 को X (पूर्व में ट्विटर) पर स्पष्ट किया कि यह संदेश झूठा है और एटीएम सामान्य रूप से कार्यरत हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे अप्रमाणित संदेशों को साझा न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें.

    इसके अतिरिक्त, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी पुष्टि की है कि उनके सभी एटीएम, नकद जमा मशीनें (CDMs) और डिजिटल सेवाएं पूरी तरह से चालू हैं. उन्होंने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बैंक की सेवाओं का सामान्य रूप से उपयोग करें.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- एक भी मिसाइल नहीं रोक पाए: पाकिस्तानी नागरिक ने पाक सेना और उसकी कमजोर रक्षा प्रणाली की खोली पोल

    “Dance of the Hillary” नामक वीडियो के बारे में फैली अफवाह भी पुरानी है और पहले भी कई बार फर्जी साबित हो चुकी है. इस तरह के संदेशों का उद्देश्य केवल जनता में भ्रम और डर फैलाना होता है.

    एटीएम सेवाएं देशभर में सामान्य रूप से कार्यरत हैं और उन्हें बंद करने की कोई योजना नहीं है. जनता से अनुरोध है कि वे ऐसे फर्जी संदेशों पर ध्यान न दें और केवल विश्वसनीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें.

    Advertisement

    यह भी पढ़ें- India Pakistan War: युद्ध के समय क्या करें, क्या न करें? जानिए जरूरी सावधानियां

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments