Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता ने अपनी खुशी जाहिर की है. पिता संजीव सूर्यवंशी ने भावुक होकर कहा, “बेटे की सफलता से बिहार का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है.”
समस्तीपुर जिले के एक छोटे से गांव से आने वाले संजीव सूर्यवंशी ने अपने बेटे के क्रिकेटिंग सपने को साकार करने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी. उन्होंने बताया कि वैभव को पटना में प्रशिक्षण दिलाने के लिए उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया. संजीव ने कहा, “हमने अपनी जमीन बेच दी, दर-दर भटके, लेकिन बेटे के सपने को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.”
वैभव की इस सफलता पर संजीव ने राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौर, साईराज बहुतुले और टीम मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “पिछले 3-4 महीनों में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को अपने पास रखकर अच्छी प्रैक्टिस करवाई, जिससे उसका खेल निखरा.”

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को धन्यवाद देते हुए संजीव ने कहा, “उन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचाना और उसे अवसर प्रदान किया. उनकी दूरदृष्टि और समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता.” वैभव की इस उपलब्धि पर संजीव ने कहा, “आज पूरा जिला, राज्य और देश उसकी शानदार बल्लेबाजी पर खुशियां मना रहा है.”

वैभव सूर्यवंशी की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है. उनकी कहानी इस बात का प्रमाण है कि समर्पण, मेहनत और परिवार के समर्थन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल 42 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार, चेक करें लेटेस्ट अपडेट