CBSE 10th 12th Result 2025 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा ले चुके स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि, अब उनका इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम मई माह के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है. फिलहाल बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम 5 मई से 15 मई 2025 के बीच जारी हो सकते हैं.
इन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा रिजल्ट
इस वर्ष लगभग 42 लाख स्टूडेंट्स ने 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित परीक्षाओं में भाग लिया था. रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल कोड और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा. इसके अतिरिक्त, छात्र डिजिलॉकर (DigiLocker) और उमंग (UMANG) एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपने परिणाम देख सकेंगे.
पिछले साल 13 मई को घोषित हुआ था परिणाम
पिछले वर्ष, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम 13 मई को घोषित किए थे. इस बार भी दोनों कक्षाओं के परिणाम एक ही दिन जारी होने की संभावना है. परिणाम घोषित होने के बाद, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ओरिजनल मार्कशीट अपने स्कूलों से प्राप्त करें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें.

इन स्टेप से चेक कर सकेंगे स्कोर कार्ड
स्कोर कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, रिजल्ट्स सेक्शन में एंटर करें. अब संबंधित कक्षा की परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करते ही एक नया टैब खुलेगा. इस पेज में अपनी डिटेल्स दर्ज कर स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Utility News: गुम हो गई है मार्कशीट तो न हों परेशान, घर बैठे मंगवा सकते हैं डुप्लीकेट कॉपी